अस्पताल प्रशासन ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा, अब एजेंसी का इंतजार
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन मेनिफोल्ड का महंगा पैनल चोरी हो गया। चोरी के 24 घंटे बाद भी अस्पताल प्रशासन ने बरारी थाने में आवेदन नहीं दिया, जिससे पुलिस को इंतजार करना पड़ा। अस्पताल अधीक्षक...

भागलपुर, वरीय संवाददाता ऑक्सीजन प्लांट का जिम्मेदार बनने के लिए मायागंज अस्पताल में कई डॉक्टर हैं। लेकिन ऑक्सीजन मेनिफोल्ड का महंगा पैनल चोरी हो गया तो चोरी के 24 घंटे बाद अस्पताल के हरेक जिम्मेदार ने बरारी थाने में मुकदमा दर्ज कराने के जिम्मेदारी से अपना पाला झाड़ लिया। आलम ये रहा कि बरारी थाने की पुलिस बुधवार को पूरे दिन आवेदन के लिए इंतजार करती रही, लेकिन आवेदन थाने पर पहुंचा ही नहीं। यहां तक बरारी पुलिस ने इसको लेकर अस्पताल प्रशासन से लेकर प्रबंधन तक को आवेदन देने के लिए फोन किया, लेकिन आवेदन किसी ने देना मुनासिब नहीं समझा। जबकि इस प्लांट का जब मॉकड्रिल होता है या फिर अधिकारियों संग बैठक होती है, तब इसके लिए अस्पताल अधीक्षक, नोडल प्रभारी से लेकर हॉस्पिटल व हेल्थ मैनेजर तक नामित हैं। वहीं इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि चूंकि ऑक्सीजन प्लांट का संचालन एक निजी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है, ऐसे में वहीं अब थाने को आवेदन देगी। गौरतलब हो कि मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन मेनिफोल्ड के पैनल को चोरों ने चुरा लिया था। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन व प्रबंधन को बुधवार की रात आठ बजे हुई तो उन्होंने इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी थी। चुराये गये पैनल की कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।