जेएनवी में संकुल स्तरीय हैंडबॉल एवं रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
बुधवार को रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल और मुंगेर के...

हवेली खड़गपुर एक संवाददाता। बुधवार को नगर के रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जेएनवी पटना संभाग के कटिहार संकुल के विभिन्न विद्यालयों से 14, 17 और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित यह चयन प्रतियोगिता आगामी दो दिनों तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल और मेजबान मुंगेर जिले के नवोदय विद्यालयों के कुल 112 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर संभागीय खेलों में हैंडबॉल और रोप स्किपिंग स्पर्धाओं में भाग लेने वाली कटिहार संकुल की टीम का चयन किया जाएगा।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य अरुण कुमार, वरीय शिक्षक संजय कुमार, केसी कुमार, पीके सुंदरम, वीएस ग्रेवाल आदि शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में सुबोध कुमार और अन्य कर्मियों ने इस स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थागत सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्राचार्य अरुण कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की नसीहत देते हुए खिलाड़ियों के लिए अनुशासन और समय पालन की जरूरत पर विशेष बल दिया। इस मौके पर राजीव रंजन, एस के नीरज, बलराम साहू, वर्षा आनंद, सबा कौसर, सीमा सैनी, नेहा कुमारी, सुजीत चौबे, पंकज कुमार, नकुल कुमार सिंह, आदित्य अनमोल, मुंतजिर आलम, राखी कुमारी, विजय कुमार, दिग्विजय कुमार और डीएवी शारीरिक शिक्षा शिक्षक निर्मल कुमार परमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कटिहार संकुल के राहुल कुमार सिन्हा, अंकिता वर्मा, कुमारी ममता, विकास कुमार, जे बिष्ट, काजल कालिंदी, प्रीति, राहुल कुमार, चिराश्री, टीटी महंता और टी प्रवीण ने आयोजन में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।