सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,सुक्खू सरकार बढ़ाएगी 3 प्रतिशत DA,कब से मिलेगा?
- हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिले की जनजातीय पांगी घाटी के किलाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की सौगात दी।

हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिले की जनजातीय पांगी घाटी के किलाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यह डीए की अतिरिक्त किश्त जून माह में जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने दो वर्षों में अब तक 14 प्रतिशत डीए की किश्तें जारी की हैं।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने दुर्गम पांगी घाटी के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पांगी की महिलाओं को अप्रैल से जून तक की 1500-1500 रुपये की तीन एकमुश्त किश्तें देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांगी घाटी में 16 हज़ार परिवार हैं और ये राशि आज ही महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। साथ ही महिला मंडलों के भवन निर्माण के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पांगी में 20 नए बस परमिट देने की घोषणा की। इसके लिए डीजल बसों की खरीद पर 40 प्रतिशत सब्सिडी और चार माह के रोड टैक्स में छूट दी जाएगी। पांगी के साच क्षेत्र को सब तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की गई। क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 62 करोड़ की योजनाओं पर काम होगा। तिंदी से शोर तक बिजली लाइन की मरम्मत पर 5 करोड़ और शोर से किलाड़ तक नई लाइन बिछाने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयपुर से किलाड़ तक सड़क मार्ग को बेहतर बनाने के लिए 30 किलोमीटर का टेंडर जल्द पूरा किया जाएगा। पांगी घाटी के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रति किलो 60 रुपये की दर से जौ खरीदने की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश का पहला प्राकृतिक खेती उपमंडल भी पांगी में खोला जाएगा जिसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही 10 हजार लीटर क्षमता की प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित की जाएगी।
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में मुख्यमंत्री ने पांगी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किलाड़ के सिविल अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का दर्जा देने की बात कही। अस्पताल में छह विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे पंजीकरण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान भी किया गया। आंतरिक सड़कों के विकास के लिए 3 करोड़ और सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वालों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर 1,730 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। मुख्यमंत्री वृद्ध देखभाल योजना के तहत बुजुर्गों को घर-घर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा में प्रदेश की रैंकिंग गिरकर 21वें स्थान पर आ गई थी, जिसे अब सुधार कर आगे लाया गया है।
मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का जिक्र करते हुए कहा कि एनपीपीएस कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है और नशे के सौदागरों की संपत्ति की जांच कर उसे गिराया जाएगा। जल आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से नई मुख्यमंत्री शुद्ध जल योजना शुरू की जाएगी और परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 500 नई ई-बसें खरीदी जाएंगी।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी चयन बोर्ड को समाप्त कर नई प्रणाली से राज्य चयन आयोग की स्थापना की गई है। प्रदेश में पहली बार राजस्व अदालतों का आयोजन कर 2.75 लाख से अधिक इंतकाल संपन्न करवाए गए हैं। दो वर्षों में सरकार ने 45 हजार से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं और इस वर्ष 25 हजार नई भर्तियों का लक्ष्य है। कर्मचारियों के हित में ओपीएस बहाल की गई है और पहले चरण में 70 से 75 वर्ष के पेंशनरों को 1 जून से भुगतान शुरू किया जाएगा।
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और मार्च पास्ट के साथ हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पांगीवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली बार हिमाचल दिवस का आयोजन पांगी घाटी में किया गया है, जो इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।