Tejashwi gave an update on Lalu Yadav health said he will come to Patna soon तेजस्वी ने दिया लालू यादव की सेहत का अपडेट, बोले- जल्द पटना आ जाएंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi gave an update on Lalu Yadav health said he will come to Patna soon

तेजस्वी ने दिया लालू यादव की सेहत का अपडेट, बोले- जल्द पटना आ जाएंगे

दिल्ली एम्स में भर्ती राजद चीफ लालू यादव की सेहत पर अपडेट देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू जी के स्वास्थ्य में तेजी सुधार हो रहा है। पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद वो पटना आ जाएंगे

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी ने दिया लालू यादव की सेहत का अपडेट, बोले- जल्द पटना आ जाएंगे

दिल्ली से देर रात पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में आरजेडी चीफ लालू यादव की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। पूरी तरह स्वस्थ्य होकर जल्द ही वो पटना आएंगे। इससे पहले एम्स के डॉक्टरों ने भी बताया था कि लालू यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा है। उनकी तबीयत अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। आपको बता दें इसी महीने लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। 2 अप्रैल को पता चला था कि लालू यादव के कंधे और हाथ पर घाव हो गया है। उनका ब्लड प्रेशर भी कम हो गया था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें एम्स में भर्ती करने की सलाह दी थी।

वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार के तमाम मुद्दों पर बात हुई। बेरोजगारी, पलायन और अपराध को कैसे रोकना है, साथ ही चुनावी रणनीति पर भी बात हुई। कांग्रेस के नेताओं से तो हम लोग मिलते ही रहते हैं। कोई पहली मुलाकात तो थी नहीं। उन्होने बताया कि 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की बैठक होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी क्या बोले
ये भी पढ़ें:लालू परिवार को सनातन विरोधी बता घेरा, पोस्टर में लिखा- भूलेगा नहीं बिहार
ये भी पढ़ें:लालू की जगह मुसहर को राजद अध्यक्ष बना देंगे तेजस्वी? जीतन मांझी ने दिया चैलेंज

इससे पहले बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा था कि 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है। वहीं,11 साल से देश में एक ही प्रधानमंत्री मंत्री हैं। बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। इनकी 20 साल की सरकार है,फिर भी बिहार सबसे गरीब है,प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है,किसानों की आय कम है,पलायन सबसे ज्यादा है। हम लोग मुद्दे के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमलोग विपक्ष में हैं। हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि सरकार की खामियों को उजागर करें। जनता के बीच जाएंगे और सभी चीजों को रखेंगे।