Muzaffarpur Newly Elected Officials of Chitragupt Association to Receive Certificates चित्रगुप्त एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित, आज विजेताओं को मिलेगा प्रमाणपत्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Newly Elected Officials of Chitragupt Association to Receive Certificates

चित्रगुप्त एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित, आज विजेताओं को मिलेगा प्रमाणपत्र

मुजफ्फरपुर में चित्रगुप्त एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए, जिसमें 35% मतदाता शामिल हुए। नए अध्यक्ष डॉ. अजय नारायण सिन्हा सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
चित्रगुप्त एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित, आज विजेताओं को मिलेगा प्रमाणपत्र

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चित्रगुप्त एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुधवार की शाम चार बजे छाता चौक स्थित एसोसिएशन कार्यालय के प्रांगण में निवार्चन पदाधिकारी प्रमाणपत्र सौपेंगे।

ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर के सत्र 2025-28 की नई कमेटी के चुनाव परिणाम की घोषणा मंगलवार की शाम चार बजे की गई। छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में निर्वाचन पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा व दंडाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की। 13 अप्रैल को एसोसिएशन के प्रांगण में मतगणना हुई थी, जिसमें 35 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि, जिले में सात हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या है। 14 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे से मतगणना आरंभ हुई, जो 15 अप्रैल की शाम चार बजे तक चली। अध्यक्ष डॉ. अजय नारायण सिन्हा, उपाध्यक्ष सतीश कर्ण, कुमुद प्रसाद सिन्हा, चक्रधर सिन्हा, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, राकेश चन्द सम्राट, महामंत्री प्रो. अजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार पिंकू, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, मंत्री आलोक कुमार, हरेश्वनाथ श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, अमर प्रकाश, सह कोषाध्यक्ष विशम्बर सिन्हा, सह संगठन मंत्री विरेन्द्र कुमार, संयुक्त मंत्री तरुण कुमार, रजनीश कुमार अम्बष्ट, संजीव कुमार रमण, मृत्युंजय कुमार वरुण, कार्यकारिणी सदस्य उदय नारायण सिन्हा, विश्वनाथ प्रसाद, अमितेश कुमार, निर्मल कुमार सहयोगी, रामबाबू प्रसाद निर्वाचित किए गये। चित्रगुप्त एसोसिएशन के संरक्षक अमित प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि नई कमेटी के बनने से संगठन और समाज मजबूत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।