कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा ईदगाह से 60 वर्षीय अजीज मिया का शव कब्र से निकाला गया। बहू मुस्मात मदीना ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा। रिपोर्ट से...
योगापट्टी,एक संवाददाता। योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा ईदगाह से जगीरहा वार्ड-10 के अजीज मिया (60) का शव कब्र खोदकर निकाला गया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। उसकी बहू ने ससुर की हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई थी, इसपर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल ईदगाह में मौजूद रही। मजिस्ट्रेट प्रभारी राजस्व अधिकारी अमितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योगापट्टी, श्रीनगर पूजहां थाने की पुलिस की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। बहू मुस्मात मदीना ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि बीते 11 अप्रैल की सुबह मेरे ससुर अजीज मियां अपने घर जागिराहा से श्रीनगर थाने के पूजहा के रखही स्थित खेत में गेहूं कटनी के लिए गये थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि आधा दर्जन बकरियां खेत में गेहूं चर रही है। बकरियों को घेर कर वे ढाट में ले जा रहे थे। इससे नाराज होकर सुल्ताम मिया, सुकट मियां, साबिर मियां उनकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। बकरियों को लेकर अपने घर चले गये। तब हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। शव लाकर परिजनों ने दफना दिया। बाद में जानकारी मिली की मेरे ससुर को आरोपियों में बकरी के विवाद को लेकर हत्या कर दी थी। तब मैंने थाने में आवेदन दिया। मौके पर श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई रानी कुमारी, विजय पाण्डेय, महेश कुमार सिंह, योगापट्टी थाना इंस्पेक्टर सुभाष गोस्वामी, पीएसआई संतोष कुमार पाल, एएसआई संजय कुमार, नवलपुर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय, एएसआई आलोक सिंह, शनिचरी थाना पीएसआई रौशन कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।