एईएस के दो मरीज मिले, जिले में 11 हुई संख्या
मुजफ्फरपुर में चमकी लक्षण के बाद भर्ती हुए दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। मीनापुर और कुढ़नी के रहने वाले इन बच्चों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस वर्ष जिले में एईएस पीड़ितों की संख्या...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चमकी लक्षण के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। दोनों बच्चों को ठीक होने के बाद पीकू से छुट्टी दे दी गई है। इन नए मरीजों में से एक मीनापुर तो दूसरा कुढ़नी प्रखंड का रहने वाला है। दो नए मरीजों के मिलने से जिले में इस वर्ष अब तक एईएस पीड़ितों की संख्या 11 हो गई है।
मीनापुर के 11 वर्ष के रोशन कुमार को चमकी का लक्षण होने पर 10 अप्रैल को एसकेएमसमीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था। बच्चे में एईएस का कारण वैरिसेला वायरस बताया गया है। इस वर्ष वैरिसेला वायरस पहली बार किसी बच्चे में मिला है। बाकी दस बच्चों में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया पाया गया है। कुढ़नी के चार साल के आर्यन कुमार को भी चमकी के लक्षण होने पर 18 अप्रैल को भर्ती किया गया था। उसमें एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। दोनों बच्चों को ठीक होने पर एसकेएमसीएच के पीकू से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक मीनापुर के 2, बोचहां के 2, मोतीपुर के 1, मुशहरी के 2, पारू के 2 और कुढ़नी के 2 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।