सुपौल : चिलौनी पुल चौड़ा हो तो नहीं लगेगा जाम
त्रिवेणीगंज के चिलौनी नदी पुल पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे वाहन चालक और आम नागरिक परेशान होते हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुल को चौड़ा करने की आवश्यकता है। यह पुल सत्तर के दशक...

त्रिवेणीगंज। मुख्यालय के एनएच 327 पर बना चिलौनी नदी पुल के पास रोज - रोज जाम लगने से जहां वाहन चालक घण्टों परेशान रहते हैं, वहीं आम नागरिकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पुल चौड़ा होता तो जाम नहीं लगता। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस पुल का निर्माण सत्तर के दशक से पूर्व पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया गया था। बाद में एनएच निर्माण के समय जहां लक्ष्मीनियां और जदिया के तमकुलहा के पास पुराने पुल की जगह नए सिरे से लंबे और काफी चौड़ाई वाले पुल का निर्माण किया गया, वहीं चिलौनी नदी पुल को केवल मरम्मत के बाद इसे आवागमन के लिए चालू कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि सड़क पर बढ़ते वाहनों की बोझ झेलने में यह पुल चौड़ाई कम होने से संकरी बन जाती है, जिसके कारण पुल के दोनों ओर जाम लगने से लोगों की परेशानी दिनों दिन बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।