Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsEnvironmental Conservation Planting Trees for a Sustainable Future
हर कदम पौधे लगाओ धरती को हरा भरा बनाओ: निधि
हरिद्वार, संवाददाता। वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की ओर से पीपल,अमरूद, रुद्राक्ष,चम्पा, वटवृक्ष बड फलदार छायादार पेड़ पौधे राधा माधव घाट सिंहद्वारा पर लगाए।
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 21 April 2025 06:04 PM

वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की ओर से पीपल,अमरूद, रुद्राक्ष,चम्पा, वटवृक्ष बड फलदार छायादार पेड़ पौधे राधा माधव घाट सिंहद्वारा पर लगाए। निधि चावला ने बताया की पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण संतुलन बना रहता है पेड़ लगाने से हमें ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ लगाना हमारा कर्तव्य है, हर पेड़ एक जीवन को बचाने में मदद कर सकता है, ताकि हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सकें। एनजीओ की अध्यक्ष रेनू अरोड़ा के बताया गया कि केवल पेड़ पौधे ही नहीं हमें अपने जीवन में जल पशु पक्षी को भी बचना चाहिए। अपने आसपास प्लास्टिक आदि की सामग्री का कम इस्तेमाल करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।