Residents of Narayanpur Muslim Tola Struggle Without Basic Utilities Electricity Water and Roads Needed बोले देवघर: नारायणपुर मुस्लिम टोला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsResidents of Narayanpur Muslim Tola Struggle Without Basic Utilities Electricity Water and Roads Needed

बोले देवघर: नारायणपुर मुस्लिम टोला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

नारायणपुर मुस्लिम टोला के लोग आज भी बिजली, पानी और पक्की सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बिजली की अनुपस्थिति के कारण अधिकांश घरों में अंधेरा है। लोगों ने नगर निगम से इन समस्याओं के समाधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 21 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
बोले देवघर: नारायणपुर मुस्लिम टोला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

नारायणपुर मुस्लिम टोला के लोग आज भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। मोहल्ले के अधिकांश घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ लोग बांस के सहारे अस्थायी रूप से तार खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जो कि जान के लिए भी खतरा बना हुआ है। वहीं, अधिकतर घरों में अब भी अंधेरा पसरा रहता है। बिजली नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में लोगों का जीवन बेहद कष्टदायक हो गया है। रात के समय पूरे मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है। इसके अलावा टोला में सड़क, पानी सहित अन्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है।

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित नारायणपुर मुस्लिम टोला के सैकड़ों लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इलाके में ना तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, ना पक्की सड़क और ना ही बिजली की समुचित सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व जल संकट को देखते हुए मोहल्ले में एक मिनी जल मीनार का निर्माण कराया गया था, लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में वह अब बेकार पड़ा हुआ है।

जल मीनार की टंकी में पानी चढ़ाने वाली मोटर भी खराब हो चुकी है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर लोग आज भी एक पुराने गड्ढे का गंदा पानी पीने को विवश हैं। सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है। मोहल्ले में कहीं भी पक्की सड़क नहीं है, जिससे बारिश के मौसम में कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदगी का आलम बना रहता है। बिजली की स्थिति भी बेहद खराब है। कुछ घरों में लोग बांस के सहारे अस्थायी तारों से बिजली लाए हैं, लेकिन अधिकांश घर अब भी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द इलाके में पेयजल, सड़क, नाली और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें भी सम्मानजनक जीवन मिल सके। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं व उसके समाधान को लेकर अपनी-अपनी बात रखी।

सुझाव

1. जल मीनार की मरम्मत: खराब पड़े मिनी जल मीनार की मोटर बदलकर उसे दोबारा चालू किया जाए ताकि नियमित जल आपूर्ति हो सके।

2. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था: मोहल्ले में नल से जल जैसी योजनाओं के तहत स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था की जाए।

3. पक्की सड़क का निर्माण: वार्ड चार में पक्की सड़क बनाकर बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जाए।

4. स्थायी बिजली आपूर्ति: मोहल्ले में सुरक्षित और स्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि लोग अंधेरे और गर्मी से मुक्त हो सकें।

5. नाली निर्माण और सफाई व्यवस्था: पूरे मोहल्ले में नाली का निर्माण किया जाए और नियमित कचरा उठाव की व्यवस्था हो ताकि स्वच्छता बनी रहे।

शिकायतें

1. पेयजल की गंभीर समस्या: मिनी जल मीनार वर्षों से बेकार पड़ा है और मोटर खराब है, जिससे लोगों को गड्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।

2. सड़क का घोर अभाव: पूरे मोहल्ले में कहीं भी पक्की सड़क नहीं है, जिससे बारिश में कीचड़ और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

3. बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं: अधिकांश घरों में बिजली नहीं है, और कुछ लोग जान जोखिम में डालकर बांस से अस्थायी तार खींच बिजली लाते हैं।

4. नाली व जल निकासी की व्यवस्था नहीं: मोहल्ले में नाली नहीं है, जिससे गंदा पानी गलियों में बहता है और बदबू व मच्छरों की भरमार रहती है।

5. अनियमित कचरा उठाव: नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जाता और कूड़ा डालने का कोई तय स्थान नहीं है, जिससे हर जगह गंदगी फैली रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।