Free Medical Camp in Kashi Pur Over 7000 Treated by Red Cross Society चैती मेले में 21 दिन में किया 7000 मरीजों का इलाज, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFree Medical Camp in Kashi Pur Over 7000 Treated by Red Cross Society

चैती मेले में 21 दिन में किया 7000 मरीजों का इलाज

ऐतिहासिक चैती मेला परिसर में रेडक्रास सोसायटी द्वारा 30 मार्च से चल रहे निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर का समापन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 21 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
चैती मेले में 21 दिन में किया 7000 मरीजों का इलाज

काशीपुर। मां बाल सुंदरी के ऐतिहासिक चैती मेला परिसर में रेडक्रास सोसायटी के 30 मार्च से चल रहे निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर का समापन रविवार की शाम मुख्य अतिथि प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री समेत अतिथियों ने चिकित्सकों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सोसाइटी सचिव अरुण पंत ने बताया कि इस बार निशुल्क चिकित्सा शिविर में मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं और मेले के दुकानदारों समेत सात हजार से अधिक रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया। इस दौरान चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने 21 दिवसीय शिविर में चिकित्सा उपचार करने वाले चिकित्सकों पदाधिकारियों समेत अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यहां सोसाइटी के संयोजक कौशलेश गुप्ता, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, संजीव शर्मा, गौरव रस्तोगी, जगदीश पनेरु, मौ. आरिफ,डॉ. अकील अहमद, डॉ. सविता, डॉ.नेहा परवीन,अनीता पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।