Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLack of Government Banks at Lakshminiya Chowk Causes Inconvenience for Traders
सुपौल : लक्ष्मीनियां चौक पर बैंक शाखा खोलने की मांग
त्रिवेणीगंज के लक्ष्मीनियां चौक पर कोई सरकारी बैंक नहीं है, जिससे दुकानदारों को रुपये जमा-निकासी के लिए दूर जाना पड़ता है। व्यापारियों ने बताया कि इस स्थिति के कारण उन्हें लूट का शिकार भी होना पड़ता...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 06:14 PM

त्रिवेणीगंज। एनएच 327 पर अवस्थित लक्ष्मीनियां चौक पर एक भी सरकारी बैंक नहीं है। इसके कारण दुकानदारों को बैंक में रुपये जमा-निकासी के लिए त्रिवेणीगंज, जदिया या फिर कोरियापट्टी बाजार जाना पड़ता है। लक्ष्मीनियां चौक पर दो पट्रोल पंप सहित सभी तरह के प्रतिष्ठान हैं, बावजूद यहां एक भी सरकारी बैंक नहीं है। व्यापारियों ने बताया कि रुपया जमा करते जाते समय कभी-कभी उन्हें लूट का भी शिकार होना पड़ता है। इससे व्यापारियों में भय का माहौल बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।