Chandni Chowk Traders Meet Deputy Commissioner Over Women s Toilets and Market Issues चांदनी चौक के व्यापारियों ने निगम उपायुक्त को बताईं बाजार की समस्याएं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChandni Chowk Traders Meet Deputy Commissioner Over Women s Toilets and Market Issues

चांदनी चौक के व्यापारियों ने निगम उपायुक्त को बताईं बाजार की समस्याएं

चांदनी चौक बाजार के व्यापारियों ने निगम उपायुक्त से मुलाकात कर महिला शौचालयों की कमी और बैरिकेडिंग से हो रही समस्याओं को बताया। उपायुक्त ने निरीक्षण करने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
चांदनी चौक के व्यापारियों ने निगम उपायुक्त को बताईं बाजार की समस्याएं

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। चांदनी चौक बाजार के व्यापारियों ने सोमवार को निगम उपायुक्त से मुलाकात की। व्यापारियों ने बाजार में महिला शौचालयों की कमी और बैरिकेडिंग से हो रही समस्याओं सहित अन्य दिक्कतों से उपायुक्त को अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से बाजारों की समस्याओं को उठाने के बावजूद हल नहीं हो रहा है। इस पर निगम उपायुक्त ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ बाजार में पहुंचकर निरीक्षण करने और इसके बाद बैठक कर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने निगम उपायुक्त वंदना को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शादियों के सीजन में चांदनी चौक बाजार में खरीदारी करने बड़ी संख्या में महिलाएं आती हैं, लेकिन शौचालय न होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, बाजार में जगह-जगह बूम बैरियर लगा दिए जाने और सुबह नौ से रात नौ बजे तक माल की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक लगाने के कारण व्यापारियों को माल लाने-ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीभगवान बंसल ने बताया कि निगम उपायुक्त मंगलवार को सुबह 10 बजे बाजार में पहुंचेंगी और निरीक्षण करेंगी। उन्होंने निरीक्षण के बाद लालकिला परिसर में व्यापारियों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में उन्हें समस्याओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ समस्याओं को हल किए जाने का रोडमैप भी बताया जाएगा।

बीते सप्ताह सांसद के साथ हुई थी बैठक

‘हिन्दुस्तान ने बीते सप्ताह बाजारों की समस्याओं और व्यापारियों की आवाज को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद 18 अप्रैल को चांदनी चौक के साथ-साथ पुरानी दिल्ली के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों के साथ सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बैठक की थी। बैठक में व्यापारियों ने बाजारों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। सांसद ने जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।