मुंगेर : पति से झगड़े के बाद 20 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
मुंगेर के पुरानीगंज में 20 वर्षीय नव विवाहित युवती पूजा कुमारी ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली। पूजा की शादी एक साल पहले दिव्यांग प्रियम अग्रवाल से हुई थी। पति के साथ झगड़े के बाद पूजा ने आत्महत्या...

मुंगेर। कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानीगंज अग्रवाल टोली में सोमवार को 20 वर्षीय नव विवाहित युवती पूजा कुमारी ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि 1 साल पहले पूजा की शादी पुरानी गंज निवासी दिव्यांग प्रियम अग्रवाल से हुई थी। लेकिन युवती का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था रविवार की रात शोच जाने की बात कह कर वह शौचालय गई लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर पति जब शौचालय देखने पहुंचा तो वह शौचालय में किसी से चैट कर रही थी। इस पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।