स्वच्छता अभियान चलाया जाए
नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने आगामी पर्यटन सीजन के लिए स्वच्छता बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से कैमल बैक रोड और मालरोड पर सफाई कार्य करने की अपील की है, ताकि पर्यटकों...

नगर पालिका सभासद वार्ड नंबर आठ गीता कुमाई ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर आगामी पर्यटन सीजन में वार्ड में स्वच्छता बनाये रखने का कार्य करने की मांग की है। वार्ड सभासद गीता कुमाई ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को दिए ज्ञापन में मांग की है कि कैमल बैक रोड पर तार गली से लेकर अंबेडकर चौक तक रोड किनारे पडी अनावश्यक सामग्री, निर्माण का मलवा, निर्माण सामग्री व खराब खडें वाहनों को जेसीबी से हटवाकर साफ किया जाय। ताकि पर्यटक को कैमल बैक रोड पर घूमने में परेशानी न हो और उन्हें अच्छा लग सके, वहीं मालरोड पर वार्ड नबंर आठ के क्षेत्र में जितने भी नाले हैंउनकी सफाई की जाय, तथा वार्ड के अंतर्गत नगर पालिका सुपरवाइजर के आधीन किसी संस्था के माध्यम से स्वच्छता कर्मियों को बढाया जाय ताकि समयावधि के अंदर स्वच्छता का कार्य आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है, अगर मसूरी साफ सुथरी होगी तो पर्यटक यहां से अच्छा संदेश लेकर जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।