Tejaswi should make Musahar the president of RJD Why did Jitan Ram Manjhi give this challenge लालू की जगह मुसहर को राजद अध्यक्ष बना देंगे तेजस्वी यादव? जीतनराम मांझी ने दे दिया चैलेंज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejaswi should make Musahar the president of RJD Why did Jitan Ram Manjhi give this challenge

लालू की जगह मुसहर को राजद अध्यक्ष बना देंगे तेजस्वी यादव? जीतनराम मांझी ने दे दिया चैलेंज

राजद के मुसहर भुईयां सम्मेलन में तेजस्वी बयान पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने चुनौती देते हुए कहा कि आरजेडी का अध्यक्ष मुसहर जाति से आने वाले नेता को बना देंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
लालू की जगह मुसहर को राजद अध्यक्ष बना देंगे तेजस्वी यादव? जीतनराम मांझी ने दे दिया चैलेंज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को राजद की ओर से आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम शामिल हुए। जिसमें उन्होने खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बना तो झुग्गी वालों पर लाठी-डंडा नहीं चलेगा। आपके कच्चे मकान टूटेंगे नहीं, बल्कि पक्का मकान बना कर मिलेगा। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष को चुनौती दी है। उन्होने कहा कि क्या तेजस्वी लालू यादव की जगह मुसहर को राजद का अध्यक्ष बना देंगे।

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुना है 'मुसहर सम्मेलन' के बाद तेजस्वी यादव जी राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसहर जाति से आने वाले नेता को बना देंगें। साथ ही वह यह घोषणा करेंगें कि जिन राजद कार्यकर्ताओं या गुंडों ने मुसहर भुईंयां के पर्चे वाली ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है वह उस ज़मीन को छोड़ देंगें। आज राजद नेता यह भी प्रण लेंगें कि भविष्य में उनका कोई भी कार्यकर्ता दलित अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं करेगा। आपको बता दें जीतन मांझी भी मुसहर जाति से ही आते हैं। मुसहर और भुईयां उनका कोर वोट बैंक है।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की रिश्तेदार की हत्या, बेटा बोला- पापा ने मार डाला
ये भी पढ़ें:नीतीश ही होंगे एनडीए का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में 2025 की लड़ाई; बोले मांझी
ये भी पढ़ें:जीतन मांझी ने दी NDA को टेंशन! 40 सीटों की डिमांड, शेरघाटी सीट पर भी ठोंका दावा

नेता प्रतिपक्ष ने मुसहर-भुइयां सम्मेलन में राज्यभर से पहुंचे समाज के लोगों से पढ़ाई-लिखाई पर जोर देने की अपील की और कहा कि शिक्षित नहीं होइएगा तो लोग आपके साथ अन्याय करते रहेंगे। साथ ही महागठबंधन सरकार के लिए एकजुट होकर आशीर्वाद देने की अपील की और कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माताओं-बहनों को हर माह सीधे उनके बैंक खाते में ढाई हजार रुपये मिलेंगे, वृद्धा-दिव्यांग पेंशन में वृद्धि होगी और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।