Nitish will be the face of NDA the fight for 2025 will be under his leadership Jitan Ram Manjhi spoke after Shah नीतीश ही होंगे एनडीए का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में 2025 की लड़ाई; शाह के बाद बोले जीतनराम मांझी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish will be the face of NDA the fight for 2025 will be under his leadership Jitan Ram Manjhi spoke after Shah

नीतीश ही होंगे एनडीए का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में 2025 की लड़ाई; शाह के बाद बोले जीतनराम मांझी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने भी कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में भी 2025 की लड़ाई लड़ी जाएगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश ही होंगे एनडीए का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में 2025 की लड़ाई; शाह के बाद बोले जीतनराम मांझी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद एनडीए के सहयोगी हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में भी 2025 की लड़ाई लड़ी जाएगी। सोमवार को बोधगया में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही। इससे पहले दो दिन के बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने भी लोगों से आह्वान किया था कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाएं। नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है।

राजद चीफ लालू यादव पर भी जीतन मांझी ने निशाना साधा, उन्होने कहा कि लालू प्रसाद यादव कह रहे है कि कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को सीएम बनाने से नहीं रोक सकता है। किस गर्व की बात से लालू यादव ऐसा बात बोलते हैं। लोकतंत्र में ऐसा नहीं चलता है। हर चीज तो उन लोगों ने गलत किया है। किसी कारणवश कभी मौका मिल गया है तो वह समझ रहे हैं सब कुछ हो गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगे, लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में न रहें।

ये भी पढ़ें:शाह ने सीएम के नाम का ऐलान किया, बोले- मोदी और नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाइए
ये भी पढ़ें:लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई: अमित शाह
ये भी पढ़ें:लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; लालू पर बरसे अमित शाह

बीजेपी पर राजनीति कर झूठी घोषणाओं का आरोप लगाने वाले तेजस्वी पर जीतन मांझी ने कहा कि वो गलत बोल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर गए थे, वह चुनावी वर्ष था। बिहार में विकास का दौर चल रहा है। जहां विकास की बातें होती हैं, वहां पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मंत्री जाते रहते हैं। क्या उनके जैसा घर में बैठे रहे। उनके जैसा जात-पात और धर्म की बात करेगे।