Lalu set his family Nitish Modi worked of development Amit Shah roared in Gopalganj Bihar लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई; अमित शाह का गोपालगंज में शंखनाद, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu set his family Nitish Modi worked of development Amit Shah roared in Gopalganj Bihar

लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई; अमित शाह का गोपालगंज में शंखनाद

  • बिहार में 2025 में चुनाव होने जा रहा है। आपको तय करना है कि लालू राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या नीतीश कुमार और मोदी जी के साथ विकास के रास्ते पर चलना है। लालू यादव पर परिवारवादी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को सेट कर दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 30 March 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई; अमित शाह का गोपालगंज में शंखनाद

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के चाणक्य अमित शाह ने बिहार में चुनावी समर शंखनाद किया। हिंदी नववर्ष की शुभकामना के साथ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गोपालगंज की धरती ने देश को हमेशा नया रास्ता दिखाया है। बिहार में 2025 में चुनाव होने जा रहा है। आपको तय करना है कि लालू राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या नीतीश कुमार और मोदी जी के साथ विकास के रास्ते पर चलना है। लालू यादव पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को सेट कर दिया।बिहार की जनता के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद ने दो काम किए। एक घोटाला किया और दूसरा अपने परिवार के लोगों को सेट किया। कहा कि लालू के दोनों बेटे पहले मंत्री बने और फिर सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं। एक बेटी सांसद हैं, दूसरी बेटी को लोकसभा लड़ाया। उससे पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी देवी के दोनों भाई मंत्री बने और भाभी को भी नेता बनाया। लालू के भाई भी विधायक रहे। पूरे परिवार को सेट कर दिया लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया। यह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:चालू होंगी बिहार की बंद चीनी मिलें,अमित शाह ने दी करोड़ों की सौगात, लालू पर बरसे

उन्होंने कहा कि जब भी मोदी जी बिहार में वोट मांगने आए तब तब बिहार की जनता उनकी झोली कमल के फूल से भर दिया। मोदी जी ने दस साल में उतना काम कर दिया जितना कांग्रेस और अन्य दलों ने इतने दिनों में नहीं किया। गोपालंज से कहकर जाना चाहता हूं कि एक बार पांच साल के लिए एनडीए की सरकार बनाइए, बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ की समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा। सम्राट चौधरी बता रहे थे कि अयोध्या में सालों से राम मंदिर बनने की राह देख रहे थे। लालू एंड कंपनी ने कई अड़ंगे लगाए लेकिन मोदी जी रामलला का भव्य मंदिर बनाकर दिखाया। अब माता सीता की बारी है। माता सीता का भव्य मंदिर पूरी दुनिया को बिहार की ओर आकर्षित करेगा। और बिहार की भूमि से पूरे देश में मातृशक्ति का संदेश भर में फैलेगा।

ये भी पढ़ें:शाह ने सीएम के नाम का ऐलान किया, बोले- मोदी और नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाइए

अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं सूची में लाया और मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिलाई। हमारी पार्टी की सरकारों ने बिहार की छठ पूजा को दूसरे राज्यों में आयोजित किया। हम लालू यादव से पूछना चाहते हैं कि 15 सालों तक लालू-राबड़ी की सरकार रही, मनमोहन सिंह की सरकार में लालू मंत्री रहे। लेकिन बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

ये भी पढ़ें:हमसे गलती हुई कि हम…पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश
ये भी पढ़ें:अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत, RJD ने पोस्टर पर लिखा- तुम तो ठहरे परदेसी..