अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत तेज, RJD ने पोस्टर पर लिखा- तुम तो ठहरे परदेसी...वादा कब निभाओगे
- इस पोस्टर के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार द्वारा किए गए वादों का जिक्र किया गया है। इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्ज दिए जाने वाली बात भी शामिल है। पोस्टर में लिखा गया है कि तुम तो ठहरे परदेसी...वादा कब निभाओगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बीच अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अमित शाह के दौरे को लेकर पटना में सियासत भी गरमा गई है। राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पोस्टर लगाए गए हैं और अमित शाह की यात्रा पर निशाना साधा गया है।
इस पोस्टर के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार द्वारा किए गए वादों का जिक्र किया गया है। इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्ज दिए जाने वाली बात भी शामिल है। पोस्टर में लिखा गया है कि तुम तो ठहरे परदेसी...वादा कब निभाओगे।
इसके अलावा इस पोस्टर में नीतीश कुमार को भी दिखाया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की गई है कि वो अमित शाह से बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देने की मांग करें। राबड़ी देवी के आवास पर लगए गए इस पोस्टर में लिखा गया है, '15 लाख रुपया अकाउंट में कब आएगा...2 करोड़ हर साल युवा को रोजगार कब मिलेगा...काला धन वापस कब आएगा... किसानों की आय दुगना कब तक?
पोस्टर में अमित शाह की तस्वीर के नीचे लिखा गया है, 'बिहार में आपका स्वागत है। मगर फिर से ऐसा वादा मत कीजिएगा।' इस पोस्टर को राजद की नेता संजू कोहली ने लगाया है।