amit shah bihar visit cm nitish kumar in bapu sabhagar patna हमसे गलती हुई कि हम…पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़amit shah bihar visit cm nitish kumar in bapu sabhagar patna

हमसे गलती हुई कि हम…पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश

  • सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को बहुत कुछ दिया है। इसमें विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए, मखाना बोर्ड की स्थापना, नए हवाई अड्डों के विकास की घोषणा हुई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 30 March 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
हमसे गलती हुई कि हम…पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश

केंद्रीय गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह का यह दौरान काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरैे के तहत अमित शाह पटना के बापू सभागार में आयोजित केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने यहां मंच संभालने के बाद कहा कि उनसे गलती हो गई कि वो दो बार उधर चले गए।

अपने भाषण की शुरुआत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सहकारिता विभाग में कई सारे कार्य किए गए हैं। इससे सहकारिता से जुड़े लोगों को काफी लाभ हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को बहुत कुछ दिया है। इसमें विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए, मखाना बोर्ड की स्थापना, नए हवाई अड्डों के विकास की घोषणा हुई है। बिहार के विकास से जुड़ी पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर के विकास के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ें:अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत, RJD ने पोस्टर पर लिखा- तुम तो ठहरे परदेसी..
ये भी पढ़ें:अमित शाह ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात, नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की
ये भी पढ़ें:अमित शाह भरेंगे हुंकार, गोपालगंज में रैली;डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार 24 नवंबर 2005 को बनी थी लेकिन क्या स्थिति थी उसके पहले। आप जानते हैं कि शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। हिंदू-मुस्लिम के लिए बार-बार झगड़ा करते रहते थे। किसी का कोई काम ठीक से नहीं होता था। कुछ भी काम उन लोगों की तरफ से नहीं होता था। राज्य का विकास नहीं होता था। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। अब पढ़ाई के बारे में कोई हाल ही नहीं था और बहुत कम बच्चे पढ़ते थे। पहले इलाज का कोई इंतजाम नहीं था। जितना तेजी से इलाज होना चाहिए था नहीं होता था।

हमसे गलती हुआ है- नीतीश कुमार

हमसे गलती हुई कि हम दो बार उधर चले गए। अब हम लोगों ने यह तय कर लिया है कि अब यह कभी नहीं होगा। यह गलत है। हमको मुख्यमंत्री कौन बनाया? हमको अटल बिहारी वाजपेयी ने मुख्यमंत्री बनाया। हम कैसे भूल सकते हैं। वो लोग गलती किया। अब नहीं होगा। अब सब दिन वहीं होगा। हम मिल कर कितना काम कर रहे हैं और आगे भी मिलकर काम करेंगे। जो हिंदू-मुसलमान का झगड़ा होता था। हमने ये सब कुछ ठीक किया है। शिक्षकों की बहाली की गई है। अस्पतालों में दवा और इलाज का इंतजाम किया गया है। महिलाओं के लिए काफी काम किया गया है।

ये भी पढ़ें:मरीन ड्राइव पर खून के बाद ऐक्शन, प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद मर्डर का केस दर्ज
ये भी पढ़ें:पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण