patna municipal corporation will remove encroachment from boaring road gandhi maidan पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़patna municipal corporation will remove encroachment from boaring road gandhi maidan

पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण

  • इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान हरिमंदिर साहिब, गुरूद्वारा, बाललीला, कंगनघाट, गुरू के बाग, मोर्चा रोड, मारूफगंज मोड़ से मालसलामी से दीदारगंज थाना, अशोक राजपथ, नेहरू पथ, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कारगिल चौक, गांधी मैदान, राजेन्द्र नगर टर्मिनल क्षेत्र, तक चलेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 30 March 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण

पटना शहर में दो अप्रैल से फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है। अभियान पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी- के साथ नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में भी चलाया जाएगा। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम करेंगे।

इन सभी जगहों पर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान हरिमंदिर साहिब, गुरूद्वारा, बाललीला, कंगनघाट, गुरू के बाग, मोर्चा रोड, मारूफगंज मोड़ से मालसलामी से दीदारगंज थाना, अशोक राजपथ, नेहरू पथ (आयकर गोलंबर से शेखपुरा से राजा बाजार), पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कारगिल चौक, गांधी मैदान, राजेन्द्र नगर टर्मिनल क्षेत्र, अटल पथ, डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:5 साल में बाढ़मुक्त होगा बिहार, पटना में बोले अमित शाह; BJP नेताओं को दिए टिप्स
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का शानदार मौका, शिक्षा विभाग में इन पद होगी 7500 नियुक्तियां

इसके अलावा राजापुर, राजाबाजार, कारगिल चौक से एनआईटी, गोरिया टोली से जीपीओ, कंकड़बाग रोड, अनिसाबाद, सगुना मोड़ और अन्य मुख्य मार्गों पर चलाया जाएगा। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में पांच हजार तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20 हजार का दंड लगाने का प्रावधान किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:मैथिली मृणाली पीयू छात्रसंघ की अध्यक्ष, पहली बार चुनाव में महिलाओं का जलवा
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर आने के लिए बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, बंद होगा हवाई अड्डा चौराहा