पटना एयरपोर्ट पर आने के लिए बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, बंद होगा हवाई अड्डा चौराहा
- जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एयरपोर्ट पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर बैठक हुई थी। इसमें ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई गई। इसमें बताया गया है कि पटना हवाई अड्डे का टर्मिनल बिल्डिंग चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर प्रवेश के लिए दो और निकास के लिए एक द्वार होंगे।

पटना हवाई अड्डे का नया टर्मिनल बिल्डिंग चालू होने से पहले पीर अली खान मार्ग के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा। हवाई अड्डा चौराहा बंद कर दिया जाएगा। वहीं, पीर अली खान मार्ग से जुड़े आईएएस भवन और वर्तमान एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार के समीप नेहरू पथ के तर्ज पर डबल यू-टर्न बनेगा।
इसके अलावा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (बीएएसयू) में बने फोरलेन सड़क को जोड़ते हुए डबल यू-टर्न तक पीर अली खान मार्ग में फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
नये टर्मिनल बिल्डिंग में दो प्रवेश और एक निकास द्वार होंगे
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एयरपोर्ट पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर बैठक हुई थी। इसमें ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई गई। इसमें बताया गया है कि पटना हवाई अड्डे का टर्मिनल बिल्डिंग चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर प्रवेश के लिए दो और निकास के लिए एक द्वार होंगे।
इस कारण वर्तमान के एयरपोर्ट गोलंबर को नहीं हटाया जाता है, तो हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहेगी। इसी कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करने को लेकर पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया। इसमें पथ निर्माण विभाग द्वारा पीर अली खान मार्ग में बने फुटपाथ को तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
फोरलेन सड़क बनने के बाद ऐसे होगा आगमन
नेहरू पथ होते हुए शेखपुरा मोड़ की तरफ से पीर अली खान मार्ग होते हुए लोग सीधे चितकोहरा गोलंबर को चले जाएंगे। शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले लोग आईएएस भवन के पास यू-टर्न से घूम कर एयरपोर्ट जाएंगे।
चितकोहरा गोलंबर की तरफ से आने वाले लोग सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे या शेखपुरा मोड़ से होते हुए नेहरू पथ और बीएएसयू में बने सड़क का इस्तेमाल कर पटना हवाई अड्डा थाना होते हुए परिवहन कार्यालय मार्ग में चले जाएंगे।
इस मार्ग का उपयोग एयरपोर्ट से निकलने वाले लोग भी करेंगे। इसके अलावा चितकोहरा गोलंबर की तरफ से आने वाले लोगों के लिए आईएएस भवन के समीप भी यू-टर्न की सुविधा होगी।