पटना में मरीन ड्राइव पर खून-खराबे के बाद ऐक्शन, प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद मर्डर का केस दर्ज
- प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर खुद को गोली मारने की पटकथा राहुल पहले ही लिख चुका था। उसने कट्टा और गोलियां खरीदकर रख ली। इसके बाद राहुल ने प्रेमिका को पटना बुलाया जहां उसने घटना को अंजाम दे डाला।

पटना में दीघा थाने के जेपी सेतु पूर्वी घाट पर प्रेमिका को गोली मारकर खुद को उड़ाने के मामले में पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। युवती के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि राहुल राज उनकी बेटी (युवती) पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसी के कहने पर वह पटना आई थी।
वारदात के दिन युवती कॉलेज जाने की बात कहकर वैशाली जिले के धरहरा स्थित घर से पटना के लिए निकली थी। इसके कुछ घंटों बाद घरवालों को उसकी हत्या की खबर मिली। दीघा थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने राहुल और युवती के शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया।
वारदात की पटकथा पहले ही लिख चुका था राहुल
प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर खुद को गोली मारने की पटकथा राहुल पहले ही लिख चुका था। उसने कट्टा और गोलियां खरीदकर रख ली। इसके बाद राहुल ने प्रेमिका को पटना बुलाया जहां उसने घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस यह पता लगा रही है कि राहुल को किसने हथियार उपलब्ध कराया था।