Lalu has no shame ate fodder of mother cow Amit Shah said amidst recovery plan of 950 crores of fodder scam लालू को लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; 950 करोड़ की रिकवरी प्लान के बीच अमित शाह बोले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu has no shame ate fodder of mother cow Amit Shah said amidst recovery plan of 950 crores of fodder scam

लालू को लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; 950 करोड़ की रिकवरी प्लान के बीच अमित शाह बोले

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने कितने सारे घोटाले किए। अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे होटल घोटाला, मिट्टी घोटाला, चहवाहा स्कूल घोटाला और गौ माता का चारा भी लालू प्रसाद खा गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 30 March 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
लालू को लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; 950 करोड़ की रिकवरी प्लान के बीच अमित शाह बोले

दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे अमित शाह के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव आ गए। पटना से लेकर गोपालगंज तक उन्होंने लालू यादव पर जुबानी प्रहार किया। चारा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि गौ माता का दाना खाने वालों को लाज भी नहीं आती। बिहार इसे कभी भूल नहीं सकता। इन लोगों ने बिहार को तबाह करके रख दिया। अमित शाह का बयान ऐसे समय में आया है जब चारा घोटाला के 950 करोड़ की रिकवरी का प्लान बना रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि लालू यादव ने कितने सारे घोटाले किए। अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे होटल घोटाला, मिट्टी घोटाला, चहवाहा स्कूल घोटाला और गौ माता का चारा भी लालू प्रसाद खा गए। अब बिहार फिर से अपहरण, हत्या, घोटालों के युग में नहीं जाना चाहता। नौकरी के बदले जमीन लेने का षडयंत्र को कोई भूल नहीं सकता।

ये भी पढ़ें:लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव की सरकार को जब बिहार की जनता ने सत्ता से बेदखल किया तो बिहार के बजट का आकार मात्र 23 हजार करोड़ का था। लेकिन जब केंद्र में बिहार की सरकार बनी तो इसे 13 गुना बढ़ा कर 2 लाख 23 हजार करोड़ कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाकर उनकी आमदनी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। हर किसान को साल में छह हजार भेजकर उत्साह बढ़ाया और बेगूसराय में मक्का रिसर्च सेंटर के माध्यम से मक्का उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए काम किया। सरकार यह भी आश्वासन देती है कि किसानों का दाना दाना एमएसपी पर खरीद लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मिशन 225 पर मंथन; नीतीश आवास पर अमित शाह की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों को आगे बढ़ाया जबकि लालू प्रसाद ने अपने परिवार का विकास किया। जब अटल जी ने आईटी की शुरुआत की तो लालू यादव कर रहे थे कि ये आईटी वाइटी क्या होता है, कंप्यूटर दूध देगा क्या? आज देख लीजिए कि बच्चा बच्चा मोबाइल पर सस्ते इंटरनेट के युग में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है और विश्वभर में यह सुविधा नरेंद्र मोदी जी ने दिया है।

ये भी पढ़ें:शाह ने सीएम के नाम का ऐलान किया, बोले- मोदी और नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाइए
ये भी पढ़ें:चालू होंगी बिहार की बंद चीनी मिलें,अमित शाह ने दी करोड़ों की सौगात, लालू पर बरसे

नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार में बहुत काम हुई। इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाइए ताकि आपका राज्य विकास की नई इबारत लिख सके।