मिशन 225 पर महामंथन; नीतीश आवास पर अमित शाह की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक
बिहार चुनाव और एनडीए के 'मिशन 225' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों की अहम बैठक हो रही है। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। मीटिंग में जेडीयू, बीजेपी, हम के बड़े नेता और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद हैं।

पटना स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में एनडीए के प्रमुख नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मौजूद हैं।
इनके अलावा बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, लोजपाआर सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन व रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा बैठक में शामिल हुए है। जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव और एनडीए के ‘मिशन 225’ पर बैठक में चर्चा होनी है। साथ ही चुनाव के लेकर एनडीए की रणनीति पर भी मंथन होगा।
आपको बता दें बीते एक महीने से एनडीए का बिहार में कार्यकर्ता सम्मलेन भी चल रहा है। जिसका मकसद लोगों को नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताना, साथ ही 2005 से पहले लालू यादव के शासन को जंगलराज बताने का संदेश भी दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एनडीए के पांचों सहयोगी दल बीजेपी, जेडीयू, हम, लोजपा (आर) और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहते हैं।