सड़क पर स्टंट कर रही कार को पुलिस ने किया जब्त
Prayagraj News - प्रयागराज में सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार को पकड़ा, जो सड़क पर स्टंट कर रही थी। कार चालक ने स्ट्रेची रोड चौराहे से हीरा हलवाई चौराहे तक लापरवाही से गाड़ी चलाई। पुलिस ने सीसीटीवी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 11:38 AM
प्रयागराज। सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार की रात बीच सड़क पर स्टंट करते तेज रफ्तार कार को पकड़ा। कार चालक स्ट्रेची रोड चौराहे से हीरा हलवाई चौराहे तक तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। इससे सड़क पर गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों व राहगीरों में खलबली मच गई। राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने आईसीसीसी से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चालक सहित कार को पकड़ा। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि कार को सीज करते हुए चालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।