Special Development Camps for Scheduled Castes and Tribes Starting April 19 महादलित टोलों में लगेगा विकास शिविर,तैयारी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSpecial Development Camps for Scheduled Castes and Tribes Starting April 19

महादलित टोलों में लगेगा विकास शिविर,तैयारी

नौतन में जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के विकास के लिए 19 अप्रैल से विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे। बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में बताया कि ये शिविर सभी पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
महादलित टोलों में लगेगा विकास शिविर,तैयारी

नौतन, एक संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रखंड स्थित सभी पंचायतों के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा। इसकी शुरुआत आगामी 19 अप्रैल से की जाएगी। शिविर की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक आयोजित की। बीडीओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्व सुलभ कराना है। साथ ही अभियान चलाकर कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 19 अप्रैल से प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष विकास शिविर लगाकर किया जायेगा। बीडीओ ने यह भी बताया कि विकास शिविर तब तक लगाया जाएगा जब तक इस कार्यक्रम से सभी लाभुक आच्छादित न हो जाएं। शिविर में 22 योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें राशन कार्ड, आवास योजना,श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के काउंटर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।