वास भूमि के लिए अपर समाहर्ता ने सीओ से मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में औराई-गरहां-हथौड़ी पथ का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसके चलते सड़क किनारे बसे परिवारों को विस्थापित होना पड़ेगा। औराई विधायक ने डीएम से निवास भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। प्रशासन...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। औराई-गरहां-हथौड़ी पथ में सड़क किनारे बसे लोगों को वास के लिए भूमि मिलेगी। उक्त पथ के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सड़क किनारे बसे लोगों को वहां से विस्थापित होना पड़ेगा। इसको लेकर औराई विधायक सह पूर्व मंत्री ने डीएम को इन सभी लोगों को वास भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इसके आलोक में अपर समाहर्ता ने औराई, कटरा और बोचहां सीओ को इसकी जानकारी देकर आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने तीनों सीओ से अब मामले में रिपोर्ट मांगी है।
बताया गया कि उक्त पथ को फोरलेन बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। औराई विधायक ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि उक्त पथ में सड़क किनारे काफी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जो वर्षों से झोपड़ी बनाकर वास कर रहे हैं। सड़क निर्माण होने के कारण इन सभी परिवारों को विस्थापित होना पड़ेगा। इसे देखते हुए इन सभी को वास भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इसके आलोक में औराई, कटरा और बोचहां उन सभी परिवारों का ब्योरा, वास के लिए उपलब्ध भूमि से संबंधित पूरी रिपोर्ट देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।