दस गुना अधिक बिल जमा कराने की देता था कूटरचित रसीद
Kushinagar News - कुशीनगर में एक संविदा लाइनमैन ने उपभोक्ताओं से बिल का 10 फीसदी ही विभाग में जमा कर शेष पैसे की कूटरचित रसीद दी। यह मामला तब खुला जब उपभोक्ता ने अपनी रसीद चेक कराई। पिछले दो वर्षों से चल रहे इस...

कुशीनगर। उपभोक्ता से बिजली वसूले गए बिल का 10 फीसदी ही विभाग में जमा कर उपभोक्ता को रामकोला का संविदा लाइनमैन पूरे पैसे की कूटरचित रसीद देता था। मामला खुलने के बाद अधीक्षण अभियंता ने जांच शुरू करवा दी है।
रामकोला विद्युत उपकेंद्र पर संविदा के आधार पर तैनात एक लाइनमैन के कारगुजारियों की पोल खुल गई है। उपभोक्ता से बिनली बिल जमा करने के लिए एक हजार रुपये लेता था और विभाग में 100 रुपये जमा कर रसीद ले लेता था। उस रसीद में कूटरचना कराकर उसको 1000 बनवाकर उपभोक्ता को रसीद पकड़ा देता था। लाइनमैन ने जिससे 2000 लिया उसका विभाग में 200 रुपये जमा किये और कूटरचना कर उस उपभोक्ता को भी 2000 की जमा रसीद पकड़ा दिया। खुलासा तब हुआ जब उपभोक्ता ने खुद जाकर अपना बिल चेक कराया और विभाग में अपनी रसीद दिखाई। उपभोक्ता की रसीद पर एक व दो हजार लिखा था जबकि विभाग में 100 व 200 रुपये ही जमा हुए थे। जब मामले की जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि उपभोक्ता के पास जो रसीद है वह कूटरचना से तैयार की हुई है। इसके बाद परेशान उपभोक्ता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित सिंह से मिला। उन्होंने अपने पैड पर कसया के अधीक्षण अभियंता के यहां शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता ने हाटा के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जांच करने को कहा। अपने पत्र में अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि ओटीएस योजना के तहत रामकोला उपकेन्द्र के कई गांवों में विद्युत कनेक्शन काटे गए। उसी उपकेंद्र पर तैनात एक संविदा पर कार्य करने वाला लाइनमैन पैसे लेकर कनेक्शन चालू कर दिया और जमा बिल में कूटरचना कर उपभोक्ता को दे दिया। अधीक्षण अभियंता ने निर्देश दिया कि इसकी जांचकर विभागीय कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता व कार्यालय को सूचित कराएं।
दो वर्ष से कर रहा था कारनामा
संविदा पर तैनात आरोपी संविदा लाइनमैन की कूटरचना की पोल खुलने के बाद इसकी गहराई से जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि धांधली का यह खेल पिछले दो वर्षों से चल रहा है। विभागीय जांच में अब तक करीब 25 हजार रुपए के राजस्व हानि की पुष्टि हुई बताई जा रही है। अधीक्षण अभियंता ने अपने पत्र में भी दो वर्ष से चल रहे इस खेल का जिक्र किया है।
कोट-
रामकोला विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एक संविदा लाइनमैन के विरुद्ध इस तरह की शिकायत मिली है। शिकायत के सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-दिग्विजय सिंह, अधिशासी अभियंता, हाटा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।