Villagers Demand Concrete Poles for Electricity Supply in Kushinagar बरवा रतनपुर के 14 टोलों को बांस के पोल से बिजली की आपूर्ति, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsVillagers Demand Concrete Poles for Electricity Supply in Kushinagar

बरवा रतनपुर के 14 टोलों को बांस के पोल से बिजली की आपूर्ति

Kushinagar News - कुशीनगर के बरवारतनपुर में 14 टोलों पर बांस के खम्भे से बिजली की सप्लाई हो रही है। ग्रामीण बांस के पोल की जगह पक्के पोल लगाने की मांग कर रहे हैं। तेज हवाओं से पोल झुक जाते हैं, जिससे फसलों को खतरा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 16 April 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
बरवा रतनपुर के 14 टोलों को बांस के पोल से बिजली की आपूर्ति

कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के ग्राम बरवारतनपुर के 14 टोलों पर इक्कसवीं सदी में भी बांस के खम्भे के सहारे बिजली की सप्लाई दी जाती है। ग्रामीण लंबे समय से बांस की जगह पक्के पोल लगाने की मांग कर रहे हैं मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस मौसम में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है, लिहाजा ग्रामीण फसलों को बचाने को लेकर चिंतित हैं।

खड्डा क्षेत्र के बरवारतनपुर में 14 टोले हैं। आबादी करीब 15 हजार है। नौगांवा से लेकर बाड़ी टोला, कुट्टी टोला, खटिक टोला, भरपटिया सहित बिंदवलिया टोलों तक बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति होती है। बांस के पोल भी ऐसे हैं कि कई जगह तारों के भारी लोड के चलते एक तरफ झुक गए हैं। उन्हें दूसरी ओेर से बांस के जुगाड़ लगाकर रोका गया हैं। ग्रामीण डरे रहते हैं कि यह पोल कभी आंधी में गिर सकते हैं। इन दिनों तेज हवाएं बह रही हैं और लोग इनकी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। बीते गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की दोपहर बाद तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिससे सभी उपभोक्ता परेशान रहे। जिला पंचायत सदस्य विश्व विजय सिंह, रिंकू,भानू प्रताप राव, विनीत सिंह, गोविन्द गौंड, बबलू यादव, दुर्बल चौधरी, अनुराग राव, धनंजय सिंह आदि ने बताया कि विद्युत एसडीओ व जेई से कई बार बांस की जगह पक्के पोल लगाकर बिजली सप्लाई देने की मांग की। लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा में कई बार बांस के पोल झुक जाते हैं। देखने पर डर लगता है। संयोग ही है कि दोनों आपस में नहीं सटते वरना पूरे गांव के लोगों के बिजली के सभी उपकरण जल जाते। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव पर बांस के पोल से खतरा मंडरा रहा है। किसानों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल तार की वजह से जलने का खतरा बना हुआ है।

उपभोक्ताओं सहित किसानों का कहना है कि गांव की मुख्य बिजली की सप्लाई खेतों के बीच बांस के सहारे होती है। जिससे हमेशा फसल जलने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बांस की जगह बिजली के पक्के पोल लगाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीणों ने बांस की जगह पक्के पोल लगाकर बिजली सप्लाई देने की गुहार विभाग के अधिकारियों से लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया। गुस्साए उपभोक्ता अब आन्दोलन के मूड में है।

इस सम्बन्ध में विद्युत अवर अभियंता कामता नाथ राय का कहना है कि तकनीकी फाल्ट से गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी थी। फाल्ट ठीक कराकर विद्युत व्यववस्था बहाल करा दी गई है। बांस के खम्भे के सहारे बिजली सप्लाई मजबूरी में शुरू की गयी थी। बांस के पोलों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही ग्रामीणों को बांस के पोल से छुटकारा मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।