11 घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज से किया गया डिस्चार्ज
Deoria News - गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर बैतालपुर कस्बे के पास सोमवार को एक बस और टैंकर के बीच टक्कर में 31 लोग घायल हो गए। मंगलवार को 11 घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 17...

देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर बैतालपुर कस्बा के समीप सोमवार को हुए हादसे में घायल 11 लोगों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि अभी भी 17 घायलों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। उधर डीएम दिव्या मित्तल मंगलवार की दोपहर मेडिकल कालेज पहुंची और घायलों का हाल जाना। साथ ही सीएमएस डा.एचके मिश्रा से घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया। सोमवार को गोरखपुर से रोडवेज की अनुबंधित बस देवरिया सवारी लेकर आ रही थी। पूरी बस खचाखच भरी हुई थी। बैतालपुर कस्बा के पहले पेट्रोलियम पदार्थ लिया टैंकर गोरखपुर-देवरिया मार्ग से देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर कट से मुड़ने लगा। अचानक टैंकर के मुंडने के चलते अनुबंधित बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। जिसमें 31 लोग घायल हो गए। इसमें से 28 लोगों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा था। उसमें से 11 घायलों के ठीक होने के बाद चिकित्सक ने डिस्चार्ज कर दिया। जबकि 17 घायलों का उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।