आठ लाख की बीज ढुलाई पर खर्च हो गए 12.5 लाख रुपये
Deoria News - देवरिया में कृषि विभाग में बीज ढुलाई पर 12.5 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि बीज का मूल्य केवल 8 लाख रुपये है। महाराजगंज जिले में यह अनियमितता सामने आई है, जहां ठेकेदार ने मनमाना भुगतान दिखाया। आडिट...

देवरिया, निज संवाददाता। कृषि विभाग में आठ लाख के बीज का साढ़े बारह लाख ढुलाई पर खर्च किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में बीज ढुलाई भुगतान में यह खेल महाराजगंज जिले में हुआ है। बरेली से 332 कुंतल धान का बीज महराजगंज आया, इसमें बरेली से महराजगंज की दूरी 750 किमी.दिखाकर मनमाना भुगतान किया गया है। गोरखपुर में 100 कुंतल बीज के परिवहन, पल्लेदारी पर 1800, जबकि महाराजगंज में 5500 रूपये का भुगतान किया गया है। इसका खुलासा विभाग की आडिट में हुआ है।
बीज ढुलाई के नाम पर गोरखपुर मंडल के सभी जिलों के कृषि विभाग द्वारा मनमाना भुगतान किया गया है। लेकिन सबसे अधिक बीज परिवहन, पल्लेदारी का भुगतान मंडल के महाराजगंज जिले में हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में बीज ढुलाई का ठेकेदार को 64 लाख भुगतान करने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने 1.86 करोड़ बजट की और डिमांड की। संदेह होने पर शासन द्वारा महाराजगंज की स्पेशल आडिट करायी गयी। इसमें कई गंभीर अनियमितिता उजागर हुआ। उक्त वित्तीय वर्ष में बरेली से महाराजगंज 332 कुंतल धान का बीज मंगाया गया। बीज का कुल मूल्य 813969 रूपया हुआ, जबकि ठेकेदार ने इसकी ढुलाई का 12,46,662 रूपया चार्ज किया। ठेकेदार ने महाराजगंज से बरेली की दूरी 750 किलो मीटर दिखाकर भुगतान लिया। आडिट में यह भी खुलासा हुआ कि ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत बिल पर बिल संख्या और दिनांक तक अंकित नहीं था। ठेकेदार ने जिले के बफर गोदाम से राजकीय बीज भंडारों तक बीज ढुलाई के बिल प्रस्तुत करने में भी काफी खेल किया है। गोरखपुर में 100 कुंतल बीज ढुलाई का 1800 रूपया भुगतान किया गया है, जबकि महाराजगंज में इतना ही बीज का 5500 रूपये का भुगतान किया गया है। गोरखपुर में शून्य से 8 किलो मीटर तक का 100 कुंतल का 1800 रूपया, 8 से 20 किमी का 5 रूपया, 20 से 80, तथा 80 से अधिक किमी का 4.75 रूपया रेट निर्धारित किया गया था, जबकि महाराजगंज में 0 से 8 किमी का 55 रूपया कुंतल, 8 से 20 किमी का 15 रूपया, 20 से 80 किमी का 7.50 रूपया तथा 80 किमी से अधिक की दूरी पर 7 रूपया के दर से भुगतान किया गया है।
एक साल में दोगुना हो गया बीज ढुलाई का मूल्य
महाराजगंज में वित्तीय वर्ष 2020-21 में बीज ढुलाई का मूल्य शून्य से 8 किमी तक 45.05 रूपया, 8 से 20 किमी पर 4.90, 20 से 80 किमी पर 3.5 तथा 80 से अधिक किमी. पर 2.30 रूपया मूल्य था, जबकि एक साल बाद ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में महाराजगंज में 0 से 8 किमी का 55 रूपया कुंतल, 8 से 20 किमी का 15 रूपया, 20 से 80 किमी का 7.50 रूपया तथा 80 किमी से अधिक की दूरी पर 7 रूपया की दर से भुगतान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।