Allegations of Embezzlement Against Former Principal of Janata Inter College Paldi गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAllegations of Embezzlement Against Former Principal of Janata Inter College Paldi

गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bagpat News - - बागपत न्यायलय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्जगबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्जगबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 15 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनता इंटर कालेज पलडी के पूर्व प्रधानाचार्य पर अपने कार्यकाल में 15 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगा है। कालेज प्रबंधक की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर दोघट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जनता इंटर कालेज पलड़ी के प्रबंधक रघुनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार पर अलग-अलग कार्य के नाम पर खर्च की गई रकम में 15 लाख रूपए का गबन किए जाने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा फर्जी बिल लगाने एवं जाली हस्ताक्षर कर रूपए निकालने का भी आरोप लगा है। कालेज प्रबंधक रघुनाथ सिंह की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार के।खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस संबंध पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहना है कि मामला हाईकोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन है। आरोप बिल्कुल निराधार है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।