गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bagpat News - - बागपत न्यायलय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्जगबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्जगबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा

जनता इंटर कालेज पलडी के पूर्व प्रधानाचार्य पर अपने कार्यकाल में 15 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगा है। कालेज प्रबंधक की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर दोघट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जनता इंटर कालेज पलड़ी के प्रबंधक रघुनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार पर अलग-अलग कार्य के नाम पर खर्च की गई रकम में 15 लाख रूपए का गबन किए जाने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा फर्जी बिल लगाने एवं जाली हस्ताक्षर कर रूपए निकालने का भी आरोप लगा है। कालेज प्रबंधक रघुनाथ सिंह की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार के।खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस संबंध पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहना है कि मामला हाईकोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन है। आरोप बिल्कुल निराधार है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।