अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल, हालत गंभीर
Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। खेत की जोताई करने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे

खेत की जोताई करने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान घायल ट्रैक्टर चालक की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा थाना क्षेत्र के बकचुंदा मटिही गांव निवासी श्यामलाल पटेल का 36 वर्षीय बेटा वीर बहादुर पटेल बुधवार को सुबह अपना ट्रैक्टर लेकर जोताई करने खेत में गया था। जोताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढा युक्त खेत में पलट गया। जिसके नीचे दबकर वीर बहादुर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे गांव के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर आनन फानन में इलाज के लिए लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।