Violent Clash Erupts Over Minor Dispute in Manjhanpur Village Six Injured दो पक्षों के बीच मारपीट, छह लोग जख्मी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash Erupts Over Minor Dispute in Manjhanpur Village Six Injured

दो पक्षों के बीच मारपीट, छह लोग जख्मी

Kausambi News - मंझनपुर के असकरनपुर मंगरोहनी गांव में मंगलवार को मामूली बात पर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। इस झगड़े में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच मारपीट, छह लोग जख्मी

मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के असकरनपुर मंगरोहनी गांव में मंगलवार दोपहर मामूली बात पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में छह लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

असकरनपुर मंगरोहनी गांव की बबली देवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर मामूली बात पर पड़ोसी किशन द्विवेदी गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने घर में घुसकर भाई विष्णु द्विवेदी, सुंदरम द्विवेदी, बहन शिवानी, मां ललिता व परिवार के विशुध्यानंद के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे देवर विजय, भतीजे ज्ञान प्रकाश, नंद संगीता व पति रामभवन की भी पिटाई की। वहीं, दूसरी ओर विशुध्यानंद का कहना है कि पड़ोसी रामभवन, उसके भाई राममगन, परिवार के ज्ञान प्रकाश और दीपक ने उसको पीटा है। कोतवाल संजय तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।