बच्चे देश का सुनहरा भविष्य, शिक्षक इन्हें संवारें
Gangapar News - वार्षिकोत्सव घूरपुर,हिन्दुस्तान संवाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय इरादतगंज में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन बुधवार
उच्च प्राथमिक विद्यालय इरादतगंज में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ। बच्चों द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष शफीक खां ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कहा कि बच्चे भारत के सुनहरे भविष्य हैं इन्हें संवारने का कार्य शिक्षकों का है। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कौव्वाली, राजस्थानी गीत, स्वच्छता अभियान गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक मनोज पाठक ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। मुख्य रूप से रवीद्र सिंह, होरीलाल दिवाकर, मयंकधर द्विवेदी, स्वाती गौतम, कमल सिंह, अर्चना, अवनीश कुमार सिंह, महेंद्र कुमार गौतम और यादवेन्द्र सिंह यादव सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।