कार्मल जूनियर कॉलेज में 'स्कूल परिषद' का गठन
कार्मल जूनियर कॉलेज में 'स्कूल परिषद' का गठन किया गया। हेमांग गांधी को स्कूल हेड बॉय और वंशिता सैनी को स्कूल हेड गर्ल चुना गया। अन्य पदों पर भी छात्रों की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल...
कार्मल जूनियर कॉलेज में बुधवार को विद्यालय प्रेक्षागृह में 'स्कूल परिषद' का गठन किया गया। वर्ष 2025-26 के स्कूल हेड बॉय हेमांग गांधी तथा स्कूल हेड गर्ल वंशिता सैनी को चुना गया। स्कूल सेक्रेटरी राघव मिश्रा व लिनिशा एवं खेल मंत्री के पद पर डियान सिंघल तथा समायरा कौर का चयन हुआ। इसके अलावा अन्य कई पदों पर छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गई। स्कूल कैबिनेट स्कूल की महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है जो पूर्ण विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ काम करती है।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल मैनेजर सिस्टर ज्योति, प्राचार्या सिस्टर शैरल, उप प्राचार्या सिस्टर अमला रानी, शिक्षिका गुरजीत कौर, मधु मैनैन्जस, प्रीति सरना, स्कूल हेड बॉय हेमांग गांधी व स्कूल हेड गर्ल वंशिता सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल मैनेजर, उप प्राचार्या एवं प्राचार्या द्वारा छात्र परिषद के सदस्यों को बैच प्रदान किए गए एवं छात्र परिषद द्वारा शपथ ग्रहण की गई। हेड बाँय तथा हेड गर्ल द्वारा अपने विचारों की प्रस्तुति की गई। अंत में प्राचार्या सिस्टर शैरल ने छात्र परिषद को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने को प्रोत्साहित किया। धन्यवाद ज्ञापन कैबिनेट सेक्रेटरी लिनिशा ने दिया। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन स्कूल गान के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।