अधूरा पड़ा है पाइप बिछाने का काम, कैसे मिलेगा पानी
Pratapgarh-kunda News - सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए टंकी और पाइपलाइन का निर्माण किया। हालांकि, कार्यदायी संस्था के अधूरे काम के कारण ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है।...

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गांवों में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी बनवाई। इसके साथ ही पाइप लाइन बिछाकर घरों तक टोटी लगाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया। लेकिन ग्रामीणों के लिए अब भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस गर्मी भी गांव के लोगों जल निगम का पानी पाने की केवल उम्मीद ही रहेगी। लालगंज तहसील के चारों ब्लॉक सांगीपुर, लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़ व लक्ष्मणपुर सहित चारों ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी पानी बनाई गई।
इसके साथ ही घर-घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने कार्यदायी संस्था को पाइप बिछाकर टोटी लगाने का भी काम दिया। एक साल पहले ही जल जीवन मिशन योजना का काम करने वाली संस्था ने काम शुरू किया। पानी की टंकी बनाई गई और पाइप बिछाने के बाद टोटी भी लगाने का काम हुआ। लेकिन आज भी कार्यदायी संस्था का काम पूरा नहीं हुआ। कुछ जगह पानी की टंकी बनकर तैयार हुई तो पाइप बिछाने का काम अधूरा पड़ा है। कहीं पाइप बिछाने का काम पूरा हुआ तो टोटी लगाना ही रह गया। कहीं पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए तो उसे भी पाटा नहीं गया। इस तरह हर गांवों में काम अधूरा पड़ा है। गांव के लोगों में इस गर्मी जल निगम का पानी पाने की बड़ी उम्मीद थी। लेकिन अधूरे काम से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई। इससे इस गर्मी भी गांव के लोगों को जलनिगम का पानी मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे गांव के लोग भी चिंतित हैं। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था की मनमानी से प्रधानों को भी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।