कोहंडौर, देल्हूपुर, उदयपुर के थानेदार इधर से उधर
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कई पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। कोहंडौर एसओ राधेश्याम को उदयपुर का एसओ बनाया गया है और अन्य उपनिरीक्षकों को विभिन्न चौकियों पर नियुक्त किया गया है। कुल...
प्रतापगढ़, संवाददाता। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कोहंडौर एसओ राधेश्याम को उदयपुर एसओ बनाया है। उदयपुर के राधेबाबू को देल्हूपुर की कमान सौंपी है। जबकि देल्हूपुर एसओ धनंजय राय को कोहंडौर एसओ बनाया है। पट्टी के अतिरिक्त निरीक्षक अयोध्या कुमार को हथिगवां, वहां से अनिल कुमार को पट्टी भेजा है। एसपी ने कई चौकी इंचार्ज सहित 21 उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है। नगर कोतवाली के एसआई अनूप यादव को मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहां से विनय सिंह पुलिस लाइन भेज दिए गए। फतनपुर के विजय यादव पट्टी में रूर, पट्टी के एहसानुल हक देहात कोतवाली के बेलखरी, रानीगंज के अमित कुमार थाने की दुर्गागंज चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। जेठवारा के कटरा गुलाब सिंह चौकी इंचार्ज गणेशदत्त पाल आसपुर देवसरा नगर चौकी, जेठवारा के राजीव वर्मा कटरा गुलाब सिंह चौकी, कंधई के राजेश कुमार किशुनगंज चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। इसके अलावा महेशगंज के एसआई चित्तर सिंह सांगीपुर, उमेंद्र शुक्ला पट्टी, नवाबगंज के मिथलेश उदयपुर भेजे गए हैं। न्यायालय सुरक्षा में लगे रमेशचंद चौबे, अभय नारायण प्रधान सांगीपुर, विजय नारायण प्रधान पट्टी, सुभाष राय महेशगंज भेजे गए हैं। पुलिस लाइन से रामअवतार सिंह को रानीगंज, देहात कोतवाली से कौशलपति को दिलीपपुर, पट्टी से राजेश कुमार को उदयपुर, मोहनगंज चौकी से राकेश कुमार सिंह को मनगढ़ और हथिगवां से सुभाष सिंह यादव को देल्हूपुर भेजा गया है। इसके अलावा आठ हेड कांस्टेबल और 40 कांस्टेबल को भी इधर से उधर किया गया है। इसमें 11 महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।