Foundation Laid for Long-Awaited Bridge and Four-Lane Road in Maharajganj बहुप्रतीक्षित बलिया नाले के पुल व सड़क की रखी गई आधारशिला , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFoundation Laid for Long-Awaited Bridge and Four-Lane Road in Maharajganj

बहुप्रतीक्षित बलिया नाले के पुल व सड़क की रखी गई आधारशिला

Maharajganj News - महराजगंज में पकड़ी-खुटहा मार्ग पर बलिया नाले के पुल और फरेंदा-महराजगंज हाईवे पर फोरलेन सड़क का आधारशिला रखा गया। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 16 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
बहुप्रतीक्षित बलिया नाले के पुल व सड़क की रखी गई आधारशिला

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पकड़ी-खुटहा मार्ग पर वर्षों से क्षतिग्रस्त बलिया नाले के बहुप्रतीक्षित पुल की बुधवार को आधारशिला रखी गई। इसके साथ ही फरेंदा-महराजगंज हाईवे पकड़ी से केएमसी मेडिकल कालेज तक फोरलेन सड़क निर्माण की भी आधारशिला रखी गई। पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने पुल एवं फोरलेन की आधारशिला रखते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा कदम बताया। इस पुल के बनने से दस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि करीब 1.9 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क और बलिया नाले पर बनने वाले पुल की अनुमानित लागत क्रमशः 2747.48 लाख व 358.13 लाख रुपये है। इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि पनियरा से जिला मुख्यालय तक जाने वालों को अधिक दूरी तय करके मुख्यालय जाने से निजात मिलेगी। आसपास के ग्रामीणों को भी लगभग 10 किमी तक की दूरी तय नहीं करनी होगी और पहले की तरह कम समय व कम दूरी में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि यह पुल और सड़क क्षेत्र की प्रगति की नई राह है। इससे किसान, छात्र और व्यापारी सभी को लाभ होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए पनियरा विधायक उनके साथ कई बार मुख्यमंत्री और विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर कोशिश करते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। बेहतर सड़कों के साथ समाज के हर वर्ग के विकास और उत्थान का कार्य हो रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक से बनेगा पुल

सहायक अभियंता कुणाल यादव व अवर अभियंता सुनील यादव ने बताया कि पुल का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा, जिससे पुल लंबे समय तक टिकाऊ रहेगा। पुल की लागत 358.13 लाख और फोरलेन की लागत 2747.48 लाख है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।