ग्रामीणों की सहमति के बाद शुरू हुआ रोपवे निर्माण का कार्य
खरसाली गांव में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का सड़क मार्ग को लेकर विवाद सामूहिक प्रयास से हल हो गया है। ग्रामीणों और परियोजना प्रबंधन के बीच सहमति बनने के बाद पिछले 10 दिनों से बंद कार्य फिर से शुरू हो...

खरसाली गांव में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का सड़क मार्ग को लेकर चल रहा विवाद सामूहिक प्रयास के बाद लिखित सहमति पर सुलझ गया है। और अब बीते 10 दिनों से बंद पड़ा रोपव निर्माण का कार्य परियोजना प्रबंधन और ग्रामीणों की आपसी सहमति के बाद शुरू हो गया है। खरसाली गांव से यमुनोत्री धाम के लिए रोपव निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन सड़क मार्ग विवाद के चलते ग्रामीणों के विरोध के कारण रोपवे निर्माण का कार्य बीते 10 दोनों से बंद था। शुक्रवार को खरसाली गांव में ग्राम प्रधान तथा रोपवे कंपनी के प्रतिनिधि की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमे विभिन्न बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि रोपव जमीन के शुरुआती बिंदु से बाउंड्री के बाहर सात फिट रोड राजाराम की जमीन तक छोड़ने का प्रावधान रखा गया है। साथ ही गौरब उनियाल और विकास पंवार की जमीन के पास रोपवे प्रोजेक्ट रोड़ से लगे एक गेट गौरब उनियाल और एक गेट विकास पंवार के लिए छोड़ा जाएगा। रोपवे द्वारा रोड के लिए दी गयी जमीन और ग्रामीणों द्वारा की गयी रोड़ में जमीन में कोई भी भविष्य में मालिकाना हक नहीं जताएगा।
उक्त सहमति के बाद ग्रामीणों ने अपना आन्दोलन समाप्त करने एवं रोपवे कम्पनी को आगे सहयोग भावना के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यशपाल राणा, गौरव उनियाल, गोपाल राम अनिमाल, शायबू लाल, किशोरी लाल, हरदेव पंवार, सुन्दर तोमर, मोतिराम रोपवे कंपनी, सचिन नौटियाल साइड इंजिनियर, योगेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।