Pakistan flag missing from historic table of HP Raj Bhawan which Simla Accord signed हिमाचल राजभवन की जिस ऐतिहासिक टेबल पर हुआ था शिमला समझौता,उस पर लगा पाकिस्तानी झंडा गायब, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Pakistan flag missing from historic table of HP Raj Bhawan which Simla Accord signed

हिमाचल राजभवन की जिस ऐतिहासिक टेबल पर हुआ था शिमला समझौता,उस पर लगा पाकिस्तानी झंडा गायब

पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, साथ ही सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया।

Sourabh Jain पीटीआई, शिमला, हिमाचल प्रदेशFri, 25 April 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल राजभवन की जिस ऐतिहासिक टेबल पर हुआ था शिमला समझौता,उस पर लगा पाकिस्तानी झंडा गायब

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राजभवन की उस ऐतिहासिक टेबल से पाकिस्तान का झंडा गायब हो गया है, जिस पर 1972 में भारत और पाकिस्तान ने मिलकर शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ किए गए इसी शिमला समझौते को स्थगित करने के एक दिन बाद यह घटना हुई है। इस बात का पता शुक्रवार सुबह चला, जब टेबल पर रखा झंडा वहां नहीं मिला। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी झंडा कब हटाया गया, लेकिन राजभवन के अधिकारियों ने पुष्टि की कि पड़ोसी देश का झंडा टेबल पर नहीं है।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों के जवाब में उसने शिमला समझौते को स्थगित कर दिया है। 53 साल पहले साल 1972 में 2 और 3 जुलाई की रात को हुए इस समझौते पर तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने हस्ताक्षर किए थे। जिस टेबल पर यह समझौता हुआ था, उसे आज भी शिमला स्थित राजभवन के कीर्ति हॉल में एक ऊंचे लाल रंग के प्लेटफॉर्म पर सहेजकर रखा गया है।

इस टेबल की सुरक्षा के लिए इसके आसपास पीतल की रेलिंग भी लगाई गई है और इसकी पहचान बताने के लिए यहां एक प्लेट भी लगाई गई है, जिस पर लिखा है, '3-7-1972 को यहां शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे'।

राजभवन में रखी इस टेबल पर जुल्फिकार अली भुट्टो और इंदिरा गांधी की एक फोटो भी रखी हुई है, जिसमें ये दोनों शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पीछे की तरफ दीवार पर 1972 के भारत-पाकिस्तान शिखर सम्मेलन की कई अन्य तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1972 में ऐतिहासिक शिमला समझौता हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।