गर्मियों में लोगों को मिले पर्याप्त पानी : वर्मा
गरुड़ तहसील प्रशासन ने पेयजल संकट से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। हैंडपंपों की मरम्मत, प्राचीन जल स्रोतों की स्थिति सुधारने और अवैध पानी के कनेक्शन की जांच के निर्देश दिए गए। नागरिकों...

पेयजल संकट से उबरने के लिए गरुड़ तहसील प्रशासन ने पेयजल निगम, पुलिस विभाग, डिग्री कॉलेज, नगर पंचायत, तहसील दार, नायब तहसीलदार, एक्शन पेयजल निगम के साथ एसडीएम गरुड़ ने बैठक की। विभागों को त्वरित रूप में पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिए। गरुड़ विकास खंड के सभी हैंडपंपों का निरीक्षण कर उनको रिपेयर किया जाएगा। प्राचीन जल स्रोतों तथा नौलों को दुरुस्त किया जाएगा। एक्शन पेयजल निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि हैंडपंप का आयरन लेवल चेक किया जाएगा। भकुनखोला में दो प्राचीन धारों की रिपेयरिंग कर स्टोरेज टैंक बनवाया जा रहा है। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि गर्मी के पीक सीजन में विभाग अवलोकन करें, स्कूल, बीयर बार, रेस्टोरेंट, होटल वालों के अवैध पानी के कनेक्शन की जांच की जाए. सुबह के व्यस्त समय में पाइप लाइन में मोटर न लगाए इससे आम व्यक्ति को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है। यात्रा मार्गों, बाजार, सार्वजनिक स्थानों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू की जाए।
इसके लिए तहसील स्तर पर पेयजल कंट्रोल लाइन भी बनाया गया है। 05963250018 नम्बर पर कॉल कर समस्या दर्ज करा सकते हैं। एसडीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त वाहन धुलाई केन्द्रों को ड्राई वॉश के लिए निर्देशित करें। उनके पानी के स्रोत की जांच हो। पानी की बर्बादी रोके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।