UP Board 10th First Topper Yash Pratap Singh Give success credit to teachers told how many hours he studied हाईस्कूल टॉपर यश ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय, बताया रोज कितने घंटे की पढ़ाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th First Topper Yash Pratap Singh Give success credit to teachers told how many hours he studied

हाईस्कूल टॉपर यश ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय, बताया रोज कितने घंटे की पढ़ाई

UP Board 10th First Topper: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यश ने इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने रोजाना व परीक्षा के दौरान कितने घंटे पढ़ाई की थी।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, उरई, संवाददाताFri, 25 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल टॉपर यश ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय, बताया रोज कितने घंटे की पढ़ाई

UP Board Class 10th Topper: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हो चुका है। जालौन के रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज ऊमरी के छात्र यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर आए हैं। यश प्रताप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है। यशप्रताप सिंह ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा,'यूपी बोर्ड 10वीं में विषय समझने में गुरुओं की मदद और निरंतरता में रोज 14 घंटे की पढ़ाई से मुझे यह सफलता मिली है। नियमित अभ्यास का कोई शॉर्टकट नहीं होता । गुरुओं का बेहतरीन मार्गदर्शन न मिले तो परीक्षा में ऐसा प्रदर्शन असंभव है।'

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर यश प्रताप को कितने मिले नंबर, यहां देखें मार्कशीट

यश प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षकों की भूमिका मेरी इस सफलता में है। जब भी मैं किसी विषय की पढ़ाई में कठिनाई में पड़ा, मेरी हर समस्या का उन्होंने समाधान किया। सरल ढंग से कठिन विषय समझाए। उन्हीं के निर्देशन में मैंने निरंतरता में रोज 14 घंटे पढ़ाई की दिनचर्या तय की। परीक्षा के दिनों में 18 घंटे तक पढ़ाई की और 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसका श्रेय पूरी तरह से मेरे शिक्षकों का है।

यश के पिता प्रिंसिपल व मां हाउसवाइफ- यश प्रताप सिंह का परिवार ऊमरी नगर के गूंज मोहल्ला का निवासी है। उनके पिता विनय कुमार सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज ऊमरी के प्रिंसिपल है। मां सुमन देवी गृहिणी हैं। मौजूदा समय में टॉपर यश प्रताप अपने बड़े भाई वैभव प्रताप सिंह के साथ कासगंज में हैं। वैभव कासगंज में सरकारी स्कूल में टीचर हैं।

कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट 2025: यूपी बोर्ड 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.11% है। छात्रों का कुल पास प्रतिशत 86.66% है, जबकि छात्राओं का कुल प्रतिशत 93.87% है।