कश्मीर पहलगाम हमले को लेकर निकाला कैंडल मार्च
कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने कैंडिल मार्च निकाला। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला जलाया और भारत सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। व्यापार...
कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की घटना को लेकर गुरुवार सांय को नौगांव मुख्य चौराहे पर व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने कैंडिल मार्च निकालकर शोक सभा अयोजित की। इस मौके पर व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया और भारत सरकार से जवाबी कार्रवाई करने की मांग की। व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कबूल चंद पंवार ने बताया कि सरकार ने आतंकवाद को जन्म देने वाले पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है और सभी देशवासियों को एकजुट होकर सरकार और आतंकवाद से लड़ना चाहिए।
इस मौके पर हरदेव राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, पूलम पंवार ,जगजीवन बंधानी, श्वेता बंधानी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता,आनंदी राणा, पिंकी रावत,अनिल कुकरेजा, मोहन आर्य, जोगेश्वर नौटियाल, जगेन्दर नौटियाल, जगदीप रावत भाजपा मंडल महामंत्री प्रताप चौहान, अभिषेक उनियाल ,नवीन उनियाल गिरवीर राणा,राजेश कुमार, डाक्टर मेजर बच्चन सिंह, सर्वेश्वर वासू, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।