हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में कलर्स डे का आयोजन
धनबाद के हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में 'कलर्स डे' का आयोजन हुआ। बच्चों ने 'रेड डे' के तहत लाल रंग के कपड़े पहनकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य गीता सिंह ने बच्चों को लाल रंग का महत्व बताया...

धनबाद। हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में शुक्रवार को कलर्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया, इसमें बच्चों ने प्राथमिक रंग “रेड डे” को आधार बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी बच्चे लाल रंग के परिधान में स्कूल आये थे। स्कूल की प्रधानाचार्य गीता सिंह ने रंग बिरंगे परिधान मे सजकर आये सभी बच्चो को प्यार दिया एवं लाल रंग के महत्व के बारे में बताया। वहीं उपप्रधानाचार्या ने बच्चों से रंगीन वस्तुओं को दिखाकर रंगों को पहचानना सिखाया। सभी बच्चो ने अनेक सुमधुर कविताओं पर नृत्य कर सभी के मन को मोह लिया। सभी बच्चों ने लाल रंग से बने स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ़ उठाए। साथ ही स्कूल की तरफ़ से सभी बच्चे लाल रंग से बने मिठाई घर भी लेकर गए। मौके पर सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।