Rahane Admits Batting Awareness Lacked in KKR s Defeat to PBKS खेल : क्रिकेट - हमारे बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी : रहाणे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahane Admits Batting Awareness Lacked in KKR s Defeat to PBKS

खेल : क्रिकेट - हमारे बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी : रहाणे

हमारे बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी : रहाणे मुल्लांपुर, एजेंसी। कोलकाता नाइट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - हमारे बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी : रहाणे

हमारे बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी : रहाणे मुल्लांपुर, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्वीकार किया है कि पंजाब किंग्स से हार में उनके बल्लेबाजों में खेल जागरुकता की कमी थी। उन्हें स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी। कोलकाता मंगलवार को कम स्कोर वाले मैच में 16 रन से हार गया। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन पर आउट हो गई लेकिन उसके गेंदबाजों ने कोलकाता को 95 रन पर ढेर कर दिया।

रहाणे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, यह सपाट विकेट नहीं था। इससे गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी। हमें उनका डटकर सामना करने की जरूरत थी। यह बल्लेबाजी इकाई के रूप में स्ट्राइक रोटेट करने से जुड़ा है। मेरा मानना है कि टी-20 में केवल छक्के मारना सब कुछ नहीं होता। आजकल हर बल्लेबाज लंबे शॉट खेलना चाहता है। मुझे यकीन है कि सभी खिलाड़ी, विशेषकर बल्लेबाज, अपने खेल के बारे में सोचेंगे और आगामी मैचों में सुधार करेंगे।

पंजाब के बल्लेबाज नेहल वढेरा ने कहा, कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद हमने आत्मविश्वास नहीं खोया था। हम जानते थे कि हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं तथा जिस तरह से युज्वेंद्रा चाहल, अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन और पहला मैच खेल रहे (जेवियर) बार्टलेट ने गेंदबाजी की वह वास्तव में सराहनीय है। जीत का सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। भले ही हमारे बल्लेबाजों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन गेंदबाजों ने उसकी भरपाई कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।