Inauguration of Palash Mart to Empower Rural Women in Garhwa पलाश मार्ट से ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादों को मिलेगा बाजार: उपायुक्त, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsInauguration of Palash Mart to Empower Rural Women in Garhwa

पलाश मार्ट से ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादों को मिलेगा बाजार: उपायुक्त

बुधवार को समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 16 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
पलाश मार्ट से ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादों को मिलेगा बाजार: उपायुक्त

गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन बुधवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दीदियों को आगे बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से उत्पाद जिन्हें बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता था उन सभी उत्पाद को पलाश मार्ट के माध्यम से बाजार उपलब्ध हो रहा है। उससे आम नागरिक शुद्ध घरेलु वस्तुओं का फायदा मिल रहा है। डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पलाश मार्ट से जुड़ने से काफी लाभ मिल रहा है। सभी दीदियों को अपनी आजीविका चलाने में काफी मदद मिल रही है। साथ ही लोगों को स्वरोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। मालूम हो कि यह झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। उसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को अपना उत्पाद बेचने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस मार्ट में ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित कर बेचा जाता है। उनमें दाल, तेल, साबुन, हर्बल गुलाल, मिष्ठान्न और अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल हैं। मौके पर उपरोक्त के अलावा डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश कुमार शुक्ला, जिला प्रबंधक जॉब्स एंड स्किलl नवल किशोर राजू, बीपीओ इपी शेखर शत्यकेतु, मेराल बीपीएम गीरिजेश शर्मा, दीदी कैफे की दीदियों सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश

पलाश मार्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में मदद करना है। दरअसल झारखंड सरकार की ओर से स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से पलाश मार्ट की स्थापना की गई है। उसमें ग्रामीण परिवारों की महिलाओं के द्वारा बनाए हुए उत्पाद को देश के मार्केट में बेचने का अवसर प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।