खराब श्रेणी में पहुंची राजधानी दिल्ली की हवा
नई दिल्ली में प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 अंक पर पहुंच गया, जो खराब श्रेणी में आता है। हालांकि, हवा की रफ्तार में वृद्धि से अगले दो दिनों में एक्यूआई में सुधार...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार यानी खराब श्रेणी में रहा। हालांकि, हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते अगले दो दिनों के बीच एक्यूआई में सुधार की संभावना है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 अंक पर रहा। एक दिन पहले यह 180 अंक पर था। यानी चौबीस घंटे में सूचकांक में 40 अंकों की बढ़ोतरी हुई। वहीं, तीन इलाकों का सूचकांक बुधवार को 300 पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। आयानगर का एक्यूआई 322, मथुरा रोड का 312 और वजीरपुर का एक्यूआई 302 अंक पर रहा। अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार तेज रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदूषण के स्तर में भी सुधार होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।