Students Protest at Dumka Medical College Over Water and Electricity Issues OPD Services Halted कॉलेज अस्पताल में पानी व बिजली की समस्या को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsStudents Protest at Dumka Medical College Over Water and Electricity Issues OPD Services Halted

कॉलेज अस्पताल में पानी व बिजली की समस्या को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया

दुमका। कॉलेज अस्पताल में पानी और बिजली की समस्या को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया डिजिटल: कॉलेज अस्पताल में पानी और बिजली की समस्या को लेकर छात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 16 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज अस्पताल में पानी व बिजली की समस्या को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया

दुमका। फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी व बिजली की समस्या को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया और ओपीडी सेवा बंद कर दी। अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। छात्रों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक ओपीडी सेवा बंद रहेगी। वहीं ओपीडी सेवा बंद होने से बाहर से आए मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को पता नहीं था कि ओपीडी आज बंद है, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। ओपीडी बंद होने के कारण इमरजेंसी सेवा में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। मरीजों को इमरजेंसी सेवा में दिखाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पर्ची काउंटर में भी मरीज की भीड़ लगी रही। छात्रों की मांग है कि पानी और बिजली की समस्या का समाधान किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।